रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को शांतिभंग के अलग अलग मामलों में सात लोगो का चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार पहला मामला ग्राम सभा के सिरसोती का है जहाँ जमीन को लेकर मनोज कुमार जायसवाल पुत्र राजदेव जायसवाल व कंसलाल पुत्र धर्मजीत विवाद कर रहे थे और आपस मे गाली गलौज व कहासुनी कर रहे थे । दूसरा मामला ग्राम सभा बीजपुर के बाजार का है जहा विमलेश चौरसिया, अवधेश चौरसिया व पंकज चौरसिया पुत्रगण दुःखी चौरसिया ने किसी बात को लेकर शराब के नशे में आपस मे मारपीट कर रहे थे ।तीसरा मामला ग्राम सभा बीजपुर के पुनर्वास प्रथम का है जहाँ राज नारायण पनिका पुत्र स्व0 राम बिचार पनिका की तहरीर पर पुलिस ने वहीं के निवासी शेरा उर्फ रामेश्वर पनिका एवं अरुण कुमार पनिका पुत्रगण स्व0 पन्नालाल पनिका को गिरफ्तार किया है।राज नारायण पनिका ने पुलिस को दिए तहरीर में दोनों भाइयों के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया था।इन तीनों मामलों में पुलिस ने कुल सातों आरोपियों का शांति भंग की धारा 151,107व 116 के तहत चालान करने की कार्यवाही की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal