मारकुंडी के कोरोना वायरस बस्ती के लोगों ने व्यवस्था को लेकर किया प्रदर्शन

– गुरमा चौकी प्रभारी के समझाने पर अपने घरों में वापस लौटे

गुरमा सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी नई बस्ती में कोरोना वायरस पॉजिटिव एक ही परिवार में मिलने से सोमवार से ही पूरे बस्ती को सील कर दिया गया था। तीन दिनों तक प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था न होने से बुधवार को सुबह सुरक्षा घेरे के सामने पुलिस सुरक्षा कर्मियों के सामने लगभग दो घंटे तक जिला प्रशासन समेत प्रधान के प्रति बस्ती के लोगों को अभी कोई भी खाद्य सामाग्री के साथ स्वास्थ सुविधा की व्यवस्था न मिलने पर दो घंटे तक प्रदर्शन किया, मौके पर गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी के समझाने के बाद सभी बस्ती के लोगों ने अपने अपने घरों में वापस लौट गए।

इस मौके पर निजाम, हैदर अली, कायम, सीधेश्वर सिंह, रामेश्वर सिंह, संतोष बाल्मिकी, संतोष तिवारी, मनिस्टर, मंजू, तिवारी, उमाशंकर नाग, हीरा प्रसाद गौड़, राम दरस मौर्य, चमेली, गौतम, संजय केसरी, बिहारी आदि लोग रहे।

Translate »