ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर
जनपद के मड़िहान थाना क्षेत्र के गांव के पास एक अज्ञात महिला का शव पड़ा ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मंगलवार की सुबह 9:00 बजे मड़िहान थाना क्षेत्र के धाैरहां पुलिस चौकी अंतर्गत बगाही गांव के समीप एक अज्ञात 25 वर्षीय विछिप्त महिला का शव पड़ा हुआ ग्रामीणों ने देखा। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। जानकारी मिलने पर मड़िहान थानाध्यक्ष राजीव सिंह व धाैरहां चौकी प्रभारी उदय नारायण कुशवाहा की टीम ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। मृतक महिला की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के ग्राम प्रधानों को बुलाकर पहचान करवाई, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। ग्रामीणों के अनुसार महिला की हत्या कर शव फेंका गया हाेगा । पुलिस मृतका की शिनाख्त में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी व दहशत का माहौल है। थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है। पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की सही वजह सामने आएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal