ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्जापुर।
मड़िहान थाना अंतर्गत राजगढ़ विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभा मटिहानी में मंगलवार सुबह जंगल से भटकता हुआ दो हिरण ग्रामीण क्षेत्र में आ गए । हिरण को आते देख कुत्ते हिरण पर झपट पड़े। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह घायल अवस्था में हिरण को पकड़ा गया।
इसकी सूचना तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को दिया गया।लेकिन 4 घंटे बाद भी वन विभाग के कोई भी कर्मचारी ना पहुंचने पर कुछ समय के बाद एक हिरण की मौके पर ही मौत हो गई । दूसरा हिरण का पैर फैक्चर हो गया था । पीआरबी 112 नंबर तथा वन विभाग को सूचना दिया गया । सूचना मिलते हीं चार घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर वाचर लालमणि श्याम बिहारी व ग्रामीणों के द्वारा दोनों हिरण को वन विभाग को सौंप दिया गया।
बन बिभाग के इस लापरवाही को लेकर क्षेत्र में तरह तरह के चर्चा हो रही हैं कि समय से इलाज हुआ होता तो शायद हिरण कि जान बच जाती।