फर्जी कागजात लगा कर सहा0 अ0 एल0टी0 ग्रेड की नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले अभियुक्त को क्राइम ब्रान्च ने किया गिरफ्तार

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर।

जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में फर्जी कागजात लगा कर सहायक अध्यापक एल0टी0 ग्रेड की नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाला अभियुक्त क्राइम ब्रान्च मीरजापुर ने गिरफ्तार कर लिया। विदित हो कि वर्ष-2016 में सहायक अध्यापक/ अध्यापिकाओं एल0टी0 ग्रेड की नियुक्ति हेतु आवेदन मांगा गया,जिसमें काफी संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा फर्जी कागजात लगाकर कर नियुक्ति हेतु आवेदन किया गया था,प्रकरण की जानकारी होने पर माया निरंजन संयुक्त शिक्षा निदेशक विन्ध्यांचल मण्डल मीरजापुर द्वारा जांच कराकर 207 अभ्यर्थियों के विरुद्ध थाना कोतवाली शहर में मु0अ0स0-383/2016 धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था। जिसकी विवेचना निरीक्षक श्याम बिहारी क्राइम ब्रान्च विवेचना शाखा मीरजापुर द्वारा की जा रही है,उक्त अभियोग में वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए अभियुक्त समीर सिंह पुत्र जयकरन सिंह निवासी वक्सी का पुरा थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी सोमवार को उसके घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।

Translate »