ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर
आज दोपहर कलेक्ट्रेट सभागार में धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर, उनसे वार्ता कर धर्म स्थलों के संबंध में जारी किये गये भारत सरकार व शासन/ प्रशासन के आदेशों निर्देशों से अवगत कराया और उन्हे कड़ाई से पालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।उक्त बैठक में सोनावर खां सचिव मरकज कमेटी, नौशाद आलम मौलाना, हाफिज अंसारी, फिरोज एडवोकेट,उस्मान खां, सुरेश मफी,अशफाक अहमद, पत्रकार नेमत खा गुड्डू सहित, प्रभारी अभिसूचना ईकाई इत्यादि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal