कोविड 19 के खिलाफ केंद्रीय कर्मशाला, जयंत की अनूठी पहल

*लाउडस्पीकर से श्रमिकों को दी जा रही है आवश्यक जानकारी

नॉर्दर्न कोल्फील्डस लिमिटिड की केंद्रीय कर्मशाला,जयंत ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने हेतु एक अनूठी पहल की है ।

इसके तहत कर्मशाला परिसर में इस महामारी से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारियां ध्वनि विस्तारक यंत्र के सहायता से तीनों पालियों के प्रारंभ, मध्यावकाश और पाली समाप्ति के समय में दी जा रही हैं ।
ये जानकारियां समय समय पर भारत सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय व अन्य जिम्मेदार संस्थाओं के द्वारा जारी की जा चुकी हैं।

महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार श्रीवस्तव के मार्गदर्शन में प्रारंभ किए गए इस प्रयास का उद्देश्य कर्मियों को इस महामारी से संबंधित भ्रामक प्रचारों से बचाना तथा उनतक तथ्यपरक जानकारी पहुंचना है ।

इसी क्रम में केन्द्रीय कर्मशाला ने कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों को कार्यशाला परिसर में सार्वजनिक स्थानों पर उल्लेखित किया जा रहा है ।

Translate »