सतीश चंद्र मिश्र

अदलहाट।
थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत इमिलियाचट्टी चौराहे के पास मोटर साइकिल सवार द्वारा ट्रक को ओवरटेक करते समय ट्रक की चपेट में आने से मृत्यु होने की सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा, चौकी प्रभारी कजरहट व चकगंभीरा द्वारा मौके पर मय फोर्स पहुंचकर शव तथा ट्रक एमपी 53 एचए 0644 को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही में जुट गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal