एसएचओ राजीव मिश्रा उनकी टीम  एवं स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से 20 किग्रा गांजा के साथ 02 अन्तर जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार किया, मोटर साईकिल बरामद

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर।एसएचओ थाना चुनार राजीव मिश्रा उनकी टीम एवं स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से 20 किग्रा गांजा के साथ 02 अन्तर जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार किया मोटर साईकिल बरामद की।

बताते चले कि अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 06.06.2020 को प्रात: प्रभारी निरीक्षक चुनार व प्रभारी स्वाट टीम मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास की सूचना मिली की 02 व्यक्ति एक मोटर साईकिल पर बोरे में गांजा रखकर बैठे है व एपेक्स हास्पिटल से मीरजापुर की तरफ लगभग दो सौ गज आगे मौजूद है, किसी का इंतजार कर रहे है, इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो त्वरित कार्यवाही करते हुए एपेक्स हास्पिटल की तरफ जाने पर दो व्यक्ति एक मो0सा0 संख्या यूपी 65 सीजेड 4340 पर प्लास्टिक की बोरे को बीच में रखकर आते हुए दिखाई दिये, पुलिस टीम को देखकर दाहिने तरफ रेलवे लाईन की पगडंडी की ओर भगने का प्रयास किये रास्ता खराब होने के कारण लडखड़ा गये पुलिस टीम द्वारा पीछा कर भाग रहे दोनो व्यक्तियों 1- राजू जायसवाल पुत्र दीनानाथ जायसवाल 2- राहुल पुत्र राजकुमार निवासीगण भदौरा थाना गहमर जनपद गाजीपुर हालपता ककरमत्ता जनपद वाराणसी को पकड़ लिया गया,बोरे की तलाशी ली गयी तो प्लास्टिक के 03 बंड़लों में,और शेष खुला हुआ, कुल 20 किग्रा गांजा बरामद किया गया। इस संबंध में थाना चुनार पर मु0अ0स0-147/2020 धारा-8/20 NDPS Act. का अभियोग पंजीकृत किया गया। मो0सा0 के सबंध में कोई वैध कागजात न देने के कारण मो0सा0 को अतर्गत धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

*नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—*
1. राजू जायसवाल पुत्र दीनानाथनिवासी भदौरा थाना गहमर जनपद गाजीपुर हालपता ककरमत्ता जनपद वाराणसी।
2. राहुल पुत्र राजकुमार निवासी भदौरा थाना गहमर जनपद गाजीपुर हालपता ककरमत्ता जनपद वाराणसी ।
*बरामदगी विवरण—*
1-कुल 20 किग्रा अवैध गांजा (कीमत करीब ₹ 01 लाख 20 हजार) ।
2-एच0एफ0 डिलक्स मो0सा0 संख्या- यूपी 65 सीजेड 4340।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
एपेक्स हास्पिटल के पास रेलवे लाईन पगडंडी, दिनांक 06.06.2020 को समय-06.25 बजे

*गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1-प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्रा थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
2-उ0नि0 रामस्वरुप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम मीरजापुर।
4-का0 भुपेन्द्र सिंह स्वाट टीम मीरजापुर।
5-का0 आशुतोष सिंह स्वाट टीम मीरजापुर।
6- का0 बृजेश सिंह स्वाट टीम मीरजापुर।
7- का0 राज सिंह राणा स्वाट टीम मीरजापुर।
8- का0 वीरेन्द्र सरोज स्वाट टीम मीरजापुर।
9- कां0 सन्दीप कुमार राय स्वाट टीम मीरजापुर।
10-का0अजय कुमार यादव थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
11-का0 राजेश कुमार यादव थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
12-का0अजय कुमार शुक्ला थाना चुनार जनपद मीरजापुर।

Translate »