
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
शायद ही पर्यावरण दिवस पर इस औद्योगिक विकास के युग में पहले पर्यावरण इतना जीव धारियों के अनुकूल रहा हो
पर्यावरण से संबंधित शोधों से यह सिद्ध हो चुका है कि वर्तमान पर्यावरण पूरे विश्व में पहले से बेहतर हालत में है शोधों से यह पता चला है कि विश्व में आंशिक या पूरी तरह से लॉकडाउन के चलते औद्योगिक क्षेत्र व अन्य प्रदूषक इकाई के बंद होने से पर्यावरण जीव धारियों के अनुकुल हो गया ये सब कोरॉना महामारी के चलते हुआ आज समाज में ऐसी तस्वीर सामने आ रही है कि जीवन अनमोल है जीव धारियों के बिना विश्व का औद्योगिक विकास किस काम का है। अर्थव्यवस्था का जीवन से सीधा सबंध है जिससे आप अपने जीवन को सफल बनाते हैं साथ ही शुद्ध पर्यावरण ना हो तो जीवन जीना दुष्कर हो जाता है अगर समय समय पर पूरा विश्व एकजुट होकर कोरोना समाप्त होने के बाद भी लॉकडाउन में सहयोग दे तो मानव सहित अन्य जीव धारियों के जीवन चक्र में वृद्धि के साथ अच्छे स्वास्थ्य में भी सहयोग करेगा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने पूरे विश्व में जैविक और आर्थिक नुकसान जरूर किया है पर एक जीवन जीने की सीख भी दे रहा है आर्थिक विकास के साथ ही पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में ही मानव की भलाई है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal