बोलोरो मोटरसाइकिल भिड़ंत में दो घायल

कोन/सोनभद्र-थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोरवा पुल पर आमने सामने टक्कर में मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गए वही दोनों लोगो को पुलिस ने चोपन अस्पताल भेजा जानकारी के अनुसार कोन की तरफ से जा रहे मोटरसाइकिल सवार व विंढमगंज से तेज रफ्तार में आ रही बोलोरो की जोरदार टक्कर हो गयी वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुल पर कुछ नवयुवको ने बोलोरो सवार को रोका लेकिन बोलोरो सवार मोटरसाकिल को घसीटते लगभग 2 किलोमीटर दूर चिड़चिडिया मोड़ पर दोनों गाड़ी खड़ी कर फरार हो गए वही मोके पर पहुची पुलिस ने दोनों युवक को 108 नम्बर की एम्बुलेंस से तत्काल चोपन भेज दिया वही एक युवक की जेब से आधार कार्ड व पेन कार्ड पुलिस को मिला जिसमे युवक का नाम सुनील पुत्र सुखदेव भुइया निवासी सगमा थाना धुरकी जिला गढ़वा उम्र 17 वर्ष है वही दूसरे युवक की खबर लिखे जाने तक नाम नही मिल पाया वही दोनों युवक की हालत गम्भीर बनी है वही पुलिस ने दोनों गाड़ी को कोन थाने ले आयी और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई

Translate »