ब्रेकिंग
सोनभद्र। भाजपा के जिला मंत्री शम्भू नारायण सिंह पर मुकदमा दर्ज

सेंचुरी एरिया (कैमूर वन्य जीव विहार) में अवैध खनन , सरकारी कार्य मे व्यवधान डालने और सरकारी कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देने को लेकर मुकदमा दर्ज
वन विभाग के कर्मचारियो से जबरदस्ती बालू लदी टीपर को साथियों संग मिलकर छोडाने का किया प्रयास
सेंचुरी एरिया में सोन नदी से बालू का अवैध खनन और परिवहन करने का आरोप
वन विभाग ने टीपर को पकड़ा तो जिला मंत्री शम्भू नारायण सिंह ने कर्मचारियों को दी जान से मारने की धमकी
वन रक्षक कैलाश आर्य की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
वन जीव रक्षक ने लगाया वन माफियाओ पर राजकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने व गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने का आरोप
सोन नदी से बालू लादकर आ रही टीपर को वन कर्मियों द्वारा पकड़ कर ले जाते समय टीपर को छोडाने गये थे भाजपा जिला मंत्री
गुरमा वन रेंज के वन जीव रक्षक कैलाश आर्य ने चोपन थाने मे लिखित तहरीर सौंप कर आरोप लगाया है
दीपक दूबे, बृजेश पांडेय,पप्पू चेरो सभी निवासी ग्राम पटवध थाना चोपन व शम्भु नारायण सिंह निवासी न्यू कालोनी थाना रार्बटसगंज पर मुकदमा दर्ज
आईपीसी 332 , 353 , 504 , 506 , एससी/ एसटी 3 (1) (d)व 3 (2) (V) क की धारा में मुकदमा हुआ दर्ज
चोपन थाना क्षेत्र के मुडकट्टा(सेंचुरी क्षेत्र) की घटना
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal