विश्व हिन्दू महासंघ की कार्यशाला में सम्मानित हुए कोरोना योध्दा

-वैश्विक संकट की चुनौतियों को मात दे रहा अधिवक्ता समाज- सत्य प्रकाश पांडेय
सोनभद्र। विश्व हिन्दू महासंघ के तत्वाधान में बार एसोसिएशन सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश पांडेय का माल्यापर्ण कर स्वागत किया।
संगठन के जिलाध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश को वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से बचाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। कहा कि कोरोना काल में जैसे तैसे लोग घरों में रहकर अपने जीवन की सुरक्षा कर रहे हैं लेकिन अधिवक्ताओं का समुह परोपकार की भावना से कचहरी, कोर्ट में डटकर पीड़ितों की मदद कर रहा है, जो काबिलेतारिफ है। वही अधिवक्ताओ ने नियमित तौर पर न्यायिक पक्ष विपक्ष का सहयोग करने के लिए पुरी तत्परता से बने रहने का संकल्प लिया। संगठन की मातृ शक्ति जिलाध्यक्ष सुमन सिंह पटेल ने संकट के इस कोरोना काल में अधिवक्ताओं के सर्घष को न्यायिक कार्य प्रणाली में ऐतिहासिक पटल हांसिल करता देख हर्ष का विषय बताया। वहीं विहिम के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश पांडेय के दिशा निर्देशन में संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजकुमार जायसवाल ने कोरोना योध्दा की भुमिका में समाज का हित कर रहे अधिवक्ताओं को सुरक्षा की दृष्टि से 200 मास्क व सैनिटाइजर भेंट किया गया। बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष उमेशचन्द्र शुक्ला ने कहा कि निरीह गरीबों को न्यायिक कार्य के दौरान आर्थिक मदद के लिए पहल करते हुए इस संकट की घड़ी में एसोसिएशन खड़ा है, और निरन्तर क्षमतानुसार राहत कार्य कर कहा है। इस दौरान बार ऐसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह, प्रभु नारायण पाण्डेय, आत्म प्रकाश तिवारी, महेंद्र प्रसाद शुक्ल, आलोक सिंह, रमेश मिश्र, शरद गुप्ता, रवि पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह, शेषनारायण दीक्षित इत्यादि अधिवक्ता मौजुद रहे। संचालन बार एसोसिएशन के महामंत्री एडवोकेट संजीव मिश्रा ने किया।

Translate »