रिहंद स्टेशन ने COVID-19 “कल, आज और कल” विषय पर आयोजित की ऑनलाइन कार्यशाला

बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद स्टेशन में मेडिकल संबंधी जानकारी देने के उद्देश्य से बुधवार को परियोजना के कर्मचारी विकास केंद्र द्वारा ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कोरोनावायरस के इस महामारी के बीच जहाँ लोग लॉकडाउन में फंसे हैं वहीं उनमे अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर भी भय व्याप्त हो गया है इसी को ध्यान में रखते हुए ये कार्यशाला कर्मचारी विकास केंद्र द्वारा सूचना तथा प्रोधौगिकी विभाग के सहयोग से आयोजित की गयी । कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित, डॉ0 ए के ठाकुर ने उपस्थित अधिकारियों को कोरोनावायरस (COVID-19) महामारी से सुरक्षा के बावत जानकारी दी।कार्यक्रम में उपस्थित अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने इस ज्ञान वर्धक तथा समयोपयोगी कार्यक्रम की सराहना की तथा कर्मचारियों के उत्साह को प्रसंशनीय बताया।

कार्यक्रम का संचालन व संयोजन वरिष्ठ प्रबंधक (ईडीसी) रविन्द्र सिंह व धन्यवाद ज्ञापन संतोष विश्वकर्मा ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर महाप्रबंधक (आई टी) डी के त्रिपाठी, एन के सिंह, विजय दूबे आदि के साथ-साथ लगभग 25-30 अधिकारी शामिल थे ।

Translate »