वंदे भारत मिशन के अंतर्गत ढाका से एयर इंडिया का विमान 68 लोगों को लेकर वाराणसी पहुंचा

जिला प्रशासन द्वारा सभी यात्रियों को तीन बसों के माध्यम से उनको घरों के लिए किया गया रवाना

वाराणसी। वंदे भारत मिशन के अंतर्गत ढाका से मंगलवार को एयर इंडिया का विमान 68 लोगों को लेकर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। जिला प्रशासन द्वारा सभी यात्रियों को उनके गृह जनपद बसों के माध्यम से भेजा गया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार एयर इंडिया के इस विमान को आने से पूर्व अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल अतुल कुमार के निर्देशन में पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव एवं अन्य लोगों द्वारा यात्रियों को उनके गृह जनपद को भेजे जाने हेतु बसु से रवाना किया गया।
अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल अतुल कुमार ने बताया कि वाराणसी हवाई अड्डा पर अंबेडकरनगर, बस्ती, गोरखपुर कुशीनगर, देवरिया, गोंडा, बहराइच, पीलीभीत, अलीगढ़, गाजीपुर, बलिया एवं छपरा जनपदों के आए 68 यात्रियों को उनके गृह जनपदों को भेजने के लिए अंबेडकरनगर, बस्ती, गोरखपुर कुशीनगर एवं देवरिया, गोंडा, बहराइच, पीलीभीत एवं अलीगढ़ तथा गाजीपुर, बलिया एवं छपरा की तीन रूट प्लान बना कर तीन बसों के माध्यम से इन सभी यात्रियों को उनके गंतव्य को रवाना किया गया।

Translate »