तालाब खुदाई का कार्य देखने पहुंचे- जिलाधिकारी

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर


रविवार को निरीक्षण के दौरान तालाब को बेहतर बनाने हेतु जिलाधिकारी शुशील कुमार पटेल ने खण्ड विकास अधिकारी को तालाब के भीटा पर बोल्डर की पिचिंग कराने का निर्देश दिए उन्होंने बताया कि अगर पिचिंग नही हुई तो तालाब के भीटा की मिट्टी बरसात में बहकर समतल हो जाएगा । साथ ही जिलाधिकारी ने काम कर रहे मजदूरों को मास्क व मिष्ठान भी बांटे । कंहईपुर के गुलरिअहवा तालाब में मनरेगा से हो रहे कार्य मे कुल 2 सौ 22 मजदूर कार्य पर लगे थे 23 लाख 77 हजार की लागत से तालाब की खुदाई का कार्य कराया जा रहा है । यह तालाब कुल 8 बीघे में बन रहा है जो 4 भागों में बंटा हुआ है । इस मौके पर सीडीओ अविनाश सिंह व डी सी मनरेगा मोहम्मद नफीस और खंडविकास अधिकारी दिनेश मिश्र मौजूद रहे ।

Translate »