ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्जापुर।
स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा गढ़वा में शनिवार की रात एक भैंस कुएं में गिर गई जिससे अग्निशमन दल व पीआरवी पुलिस द्वारा बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार गढ़वा गांव निवासी विजेंद्र सिंह के घर के पीछे बंधी भैंस आकाशीय बिजली के तेज गड़गड़हट से घबराकर रस्सी तोड़कर खेत की तरफ भागने लगी वहीं खेत में बने लगभग 30 फीट गहरे सूखे कुएं में गिर गई। जिसकी सूचना गांव के एक व्यक्ति द्वारा पीआरवी 112 को दी गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों की भीड़ ने भैंस को निकालने का प्रयास किया परंतु कुएं में सांप दिखाई देने के कारण ग्रामीणों की हिम्मत छूट गई। जिसे घटना की सूचना अग्निशमन टीम को दी गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम व पीआरवी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के साथ रविवार को कुएं में गिरी भैंस को सुरक्षित बाहर निकाला। भैंस को बाहर निकालने वाले टीम में अग्निशमन दल,पीआरवी 112के हेड कांस्टेबल रामसागर पटेल व मंगला प्रसाद इत्यादि लोग रहे।