शक्तिनगर पुलिस ने जुआ एक्ट में दो शातिर जुआड़ियों को भेजा जेल

शक्तिनगर सोनभद्र।शक्तिनगर पुलिस ने जुआ एक्ट में दो शातिर जुआड़ियों को भेजा जेल।बताते चले कि आज दिनांक 30 5 20 को दो अभियुक्तों को मुकदमा अपराध संख्या 54/20 धारा 13 जुआ एक्ट समय करीब 11:30 बजे रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार किया जिनकी पुछताछ के बाद पहचान राजा बाबू पुत्र शिवाजी निवासी बस स्टैंड फैयाज पुत्र रॉ रउफ अली निवासी बस स्टैंड थाना शक्तिमान जनपद सोनभद्र के रूप में हुई।

Translate »