टिड्डियों के दल के पहुंचने की सूचना मिलने पर गांव पहुंची कृषि विभाग की टीम

ओम प्रकाश मिश्रा

हलिया विकास खंड के कुशियरा व रामपुर नौडिहा गांव होते हुए मध्य प्रदेश की सीमा की तरफ बढ़ा टिड्डियों का दल

मीरजापुर।

हलिया विकास खंड के सोनभद्र की सीमा से सटे कुशियरा गांव में गुरुवार दोपहर टिड्डियों के दल के आने की सूचना पर कृषि विभाग की टीम कुशियरा गांव के लिए रवाना हुई। सोनभद्र जिले के घोरावल क्षेत्र में बुधवार को टिड्डियों के दल के आने की सूचना पर उप कृषिनिदेशक अशोक उपाध्याय ने हलिया कृषि विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया था।तेज हवाओं के कारण पाकिस्तानी टिड्डियों का दल कुशियरा गांव में डबलू सिंह के घर के ऊपर से गुजरते हुए आगे रामपुर नौडिहा गांव पहुंचा जहां किसान सुनील कुमार सिंह,रमा शंकर सिंह ने तुरंत कृषि विभाग की टीम को सूचना दी ।मौके पर पहुंचे कृषि विभाग के छविनाथ, हरिकेश पटेल, अरूण सिंह,दयाराम चौकसे, नरेन्द्र कानापुरिया ने ग्रामीणों को टिड्डियों के दल को भगाने के लिए थाली, घंटी व ढोल बजवाकर भगाने का प्रयास किया। रामपुर नौडिहा गांव में पीपल के पेड़ पर टिड्डियों के दल ने रूकने का प्रयास किया लेकिन तेज हवाओं तथा थाली घंटी के शोरगुल से टिड्डियों का दल टिक नही पाया और आगे बढ़ते हुए मध्य प्रदेश की सीमा तरफ रूख कर लिया।टिड्डियों के दल ने पीपल के पत्तों को कुतरने का प्रयास किया लेकिन हवाओं तथा किसानों की सतर्कता से टिड्डियों का झुंड टिकने नही पाया। कृषि विभाग के छविनाथ व हरिकेश पटेल ने बताया कि टिड्डियों का दल तेज हवाओं के झोंके तथा ग्रामीणों की सतर्कता से गांव में नही टिक पाया। इसके लिए किसानों को पहले ही सावधान रहने के लिए कहा गया था।टिड्डियों के दल को मध्यप्रदेश की तरफ रूख करने पर किसानों व कृषि विभाग की टीम ने राहत की सांस ली।

Translate »