
करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)आज करमा थाना अंतर्गत करमा बाजार निवासी राजा पुत्र बद्रीनाथ जायसवाल 20 वर्ष लगभग 11:30 बजे दुकान के ठीक सामने में घोरावल राजबहा में प्रतिदिन की तरह स्नान करने के लिए गया था। फिर उसी में डूबने लगा बचाने के लिए आवाज लगाया लेकिन किसी का ध्यान न पहुंचने के कारण डूबता रहा और डूब गया। नहर के किनारे रखा कपड़ा और मोबाइल पर पड़ोसियों की नजर पड़ी उसके बाद लोगों ने संदेह जताया कि आधे घंटे पहले इसी राजबहा में स्नान कर रहा था। उसी के आधार पर लोगों ने नहर में डूबने की आशंका जताई और नहर में खोज बीन सुरु किया। लगभग 20 मिनट मशक्कत के बाद झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। लोगों ने बाहर निकाला और सूचना पर पहुंची करमा पुलिस अति शीघ्र लेकर सामुदायिक केंद्र केकराही लेकर गई वहां डाक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना परिवार को लगा तो परिवार में हाहाकार मच गया। और करमा बाजार में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal