ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर।
जनपद के मड़िहान थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी अस्सी वर्षीय बिहारी यादव की आग से झुलसकर घर में बुधवार की दोपहर दर्दनाक मौत हो गयी।इंस्पेक्टर के नेतृत्व में अग्निशमन टीम की पुलिस आग बुझाने का प्रयास कर रही है।परिवार के लोग तीन किलोमीटर दूर राजापुर गांव में रहते हैं।घटना की सूचना परिजनों को दी गयी है।
बिहारी यादव कुछ दिनों से लालपुर में रहते थे।खेत मे खरपतवार फूकने के बाद तपती दुपहरिया में घर मे आराम करने चले गए।अनुमान लगाया जा रहा है कि हवा तेज होने के कारण आग घर मे पकड़ लिया होगा।सोते समय नीद आ जाने से उन्हें आग से घिरे होने की जानकारी नही हो पायी।जब तक ग्रामीणों को आग लगने की जानकारी हुई तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी।ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष राजीवकुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुँचकर राहत कार्य मे जुट गए हैं।काबू नही पाया गया तो और घर आग की जद में आ सकते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal