श्रमिक स्पेशल ट्रेन  से 175 प्रवासी श्रमिको की गृह जनपद वापसी

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।

नोवेल कोरोना वायरस ” COVID -19 ” के संक्रमण के दृष्टिगत पूरे भारत में किये गये दिनांक 25.03.2020 से किये गये लॉकडाउन के 62 वें दिन जनपद मीरजापुर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन 09125 जो सूरत गुजरात से चलकर मीरजापुर आई, जिसमें मीरजापुर, भदोही व ललितपुर जनपद के कुल 175 श्रमिक मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर उतरे। ट्रेन दिनांक 25.05.2020 को समय 23.30 बजे मीरजापुर रेलवे स्टेशन पहुंची, स्टेशन पर ट्रेन के आते ही पुलिस, प्रशासन व रेलवे विभाग के उपस्थित अधिकारीगण व ड्यूटीरत अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा आने वाले श्रमिको का तालियों से स्वागत किया गया, आगन्तुकगण श्रमिकगण ने प्रसन्नतापूर्वक तालियों का जबाब दिया, अधिकारीगण द्वारा स्वयं दिशा निर्देश लाउडहेलर के माध्यम से एनाउन्स किया गया तत्पश्चाचत उनको क्रमशः सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए कोचवार ट्रेन से बाहर लाया गया, प्रत्येक कोच के लिए अलग से आरक्षीगण का डिप्लायमेंट किया गया है तत्पश्चात उपस्थित चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा उनकी थर्मल स्क्रिनिंग/प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके बाद प्रशासन की तरफ से फूड पैकेट व पानी की बोतल प्रदान की गयी आगन्तुक कामगार/ श्रमिकगण इस स्वागत व्यवस्था से अत्यन्त प्रसन्न हुए। उक्त ट्रेन में जनपद मीरजापुर के 55, भदोही के 76 व ललितपुर के 44 श्रमिक /कामगार थे, जनपद के 55 श्रमिकों/ कामगारों को बस में बैठाकर प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर शिवलोक श्रीनेत महाविद्यालय कपसौर पडरी मीरजापुर भेजा गया तथा जनपद भदोही और ललितपुर के श्रमिकों को बसों मे बैठाकर गंतव्य स्थान को भेजा दिया गया ।

Translate »