ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर।
राजगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत राजगढ़ गाँव के बहिकटवा में जेसीबी से मिट्टी लेकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पानी भरे तालाब में पलट गया। जिससे ड्राइवर कैलाश पुत्र कल्लू 32 वर्ष निवासी ददरा की दबने से मौके पर ही मौत हो गयी, लोगों की सूचना पर पहुंची राजगढ़ चौकी की पुलिस ने शव को पानी से निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया और आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी। मृतक कैलाश खुद ट्रैक्टर मालिक भी था। उसकी असामायिक मोत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
