
करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)-कर्मा थाना क्षेत्र के कुचमरवा गांव निवासी भा ज पा नेता आंनद मिश्र के खेत पर बने मकान में अचानक आग लगने से लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है, ग्रामीण व दमकल की गाड़ी के माध्यम से आग पर काबू पाया जा सका, आंनद मिश्र ने बताया कि मकान में प्याज, गेंहू, एवम् विद्युत् उपकरण सामान समरसेवल, तार आदि क्षति ग्रस्त हो गया, मौके पर कर्मा पुलिस भी मौजूद रही, लोगों ने सार्क सर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्ति की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal