सोनभद्र।राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के जमगाई गांव मे अचानक मडई मे शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई जिसमे एक गाय की जलने से मौत हो गई और तीन गाये बुरी तरह से झुलस गई ग्रामीणों की मदद से किसी प्रकार आग पर काबू पाया जा सका मडई के मालिक मनमोहन तिवारी ने बताया कि दोपहर 2:00 बजे के करीब हामारे गौशाला में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई

जिसमें एक गाय जलकर मर गई और तीन गाय बुरी तरह आज की वजह से झुलस गई जिसमें मनमोहन तिवारी का लड़का सोनम तिवारी उम्र 16 वर्ष भी जानवरों को बचाने के चक्कर में झुलस गया जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal