ओम प्रकाश मिश्रा

–परिवार के चारों सदस्यों का पहला रिपोर्ट निगेटिव आया था
मीरजापुर।
जिले में एक दिन की राहत के बाद आज फिर कोरोना के पांच मरीज मिलने से जिले में फिर से हड़कंप मच गया। कछवां के पीरखां वार्ड मोहल्ले में मुम्बई से लौटी कोरोना संक्रमित महिला के परिवार के चार और सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं।
चारों का पहला रिपोर्ट निगेटिव आया था, जबकि दूसरी बार सभी पॉजिटव निकले हैं।
वहीं एक पड़री के इमरती गांव के संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित पाया गया। उसे लोहंदी में क्वारंटीन किया गया था।
अब कोरोना संक्रमित सभी पांचों मरीजों को शेमफोर्ड स्कूल में भर्ती किया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal