दुर्घटना बहुल ड्रमंडगंज घाटी मे टाटा इंडिगो दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

ओम प्रकाश मिश्रा

शहडोल(मध्य प्रदेश)से गाजीपुर जा रहा था परिवार

मीरजापुर।

शनिवार को सुबह शहडोल(मध्य प्रदेश)से गाजीपुर(उत्तर प्रदेश)जा रही टाटा इंडिगो ड्रमंडगंज घाटी के ऊपर लहुरियादह पहाड़ पर सड़क किनारे पड़े एक चट्टान से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें एक युवक की मौत मौके पर तथा एक महिला की मौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज पहुंच कर हुई।घायल रामसिंह व उनकी बेटी अंशिका का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज में प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर भेज दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ निवासी रामसिंह(52)शहडोल(मध्य प्रदेश)के अमलाई पेपर मिल में नौकरी करते हैं और वहीं अपनी पत्नी बच्चों के साथ रहते थे।शनिवार की सुबह रामसिंह पत्नी विभा सिंह बेटे अमरेश व बेटी अंशिका को लेकर टाटा इंडिगो स्वयं चलाते हुए अपनी ससुराल गाजीपुर तेरही में शामिल होने जा रहे थे।लहुरियादह पहाड़ पर तेज रफ्तार इंडिगो का हैडिल लाक होने से सड़क किनारे पड़े एक चट्टान से इंडिगो टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और अमरेश(22)की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गई।रामसिंह(52),पत्नी विभा सिंह(45)बेटी अंशिका(12) को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज लाया गया जहां पर विभा सिंह(45)की भी मौत हो गई।रामसिंह और अंशिका का प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को बेहतर चिकित्सा के लिए मीरजापुर भेज दिया गया।एसडीएम लालगंज भी सूचना पाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज पहुंच गए थे।

Translate »