प्रवासी श्रमिकों की मदद को सड़क पर उतरे भाजपाई नेता

ओम प्रकाश मिश्रा

मीरजापुर।

कोरोना वायरस महामारी के दौरान विभिन्न प्रदेशों में कमाई करने गये लोगों में अपने घर लौटने की होड़ मची हैं। ऐसे में भूखें प्यासे लोगों को सम्मान के भोजन और पानी उपलब्ध कराने के लिए भाजपा के प्रांतीय सदस्य मनोज श्रीवास्तव अपने साथियों के साथ नगर के बथुआ मोहल्ला में कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर डटे रहे। मार्ग से गुजर रहे प्रवासियों को लंच पैकेट और पानी का वितरण किया।बेहाल परेशान होकर विभिन्न वाहनों में सवार घर जा रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता सफल रहे। लाक डाउन के दौरान खाली जेब और भूखे पेट अपने घर के लिए किसी प्रकार लौट रहे प्रवासी नागरिकों के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव की पहल अपने आप में एक सराहनीय कदम है। आरंभ में तो तमाम संगठनों ने सक्रियता दिखाई जैसे-जैसे लाँकडाउन चरण के साथ बढ़ता गया सेवा करने वाले सिकुड़ते गए। जब लोग परेशान होकर अपने घरों की ओर पैदल ऑटो बाइक और बस जो भी साधन मिला उससे लौट रहे हैं । खाली जेंब होने से मन के साथ ही भूख को दबाकर बैठे लोगों को जब खाने-पीने सामान में उन्हें पूड़ी सब्जी बिस्किट और पानी मिला तो उनके मुरझाये चेहरे पर उत्साह को बढ़ाने के साथ ही उन्हें राहत प्रदान कर रहा था। जरूरत इस बात की है कि प्रवासी नागरिकों को अपने घर जाने के दौरान जिनसे जितना हो सके आपदा के दौर में उतनी अवश्य मदद करें। सेवा के दौरान महेश तिवारी, अजय दुबे, मनोज दमकल, मलखान, सोनू, राजू एवं संतु सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता जरूरतमंदों के बीच पैकेट का वितरण किया।

Translate »