नपाध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रतिदिन कराया जा रहा सैनिटाइजेशन का कार्य

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर।

कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए नगर पालिका द्वारा द्वारा जनता स्वच्छ व सुरक्षित रहे जिसके लिए नगर में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन का कार्य स्वच्छ भारत मिशन की टीम द्वारा कराया जा रहा है। पालिका अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रतिदिन कराया जा रहा सैनिटाइजेशन का कार्य
आज नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद के स्वच्छ भारत मिशन विभाग द्वारा कंतीत वार्ड में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। वार्ड में पड़ने वाले बरतर तिराहा, मलिन बस्ती ,कंतीत दरगाह शरीफ , दरगाह हजरत गयासुद्दीन बाबा, भैरव नाथ मंदिर, दूधनाथ तिराहा चौकी एवं साथ ही साथ प्रशासनिक गाड़ियों को भी सैनिटाइज करने का काम किया गया। प्रतिदिन की भांति आज भी जिला न्यायालय में भी सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया । कंतित वार्ड मे दोबारा सैनिटाइजेशन कराने के लिए नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल एवं पालिका के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण एवं स्वच्छ भारत मिशन की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन से रोहित जायसवाल, राजन मौर्य ,आकाश चौधरी, राकेश यादव सफाई नायक रमेश अपने कर्मचारियों सहित उपस्थित रहे।

Translate »