
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना के उप निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार की रात्रि हमराहियों के साथ क्षेत्रीय भ्रमण पर निकले थे कि गश्त के दौरान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा खम्हरिया के टोला डूमरचुआ में रिहंद जलाशय के समीप झाड़ी में एक खड़ी ट्राली सहित ट्रैक्टर को लावारिश हालात में पाया जिसे थाना परिसर में लाकर लावारिश हालात में दाखिल किया गया। उप निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली के अंदर बालू के अवशेष भी पाए गए हैं इससे यह प्रतीत होता है कि ट्रैक्टर चालक पुलिस को देख फरार हो गया जो अबैध खनन कर बालू लोड करने की फ़िराक में रहा होगा। गौरतलब हो कि गत दिनों एक ट्रैक्टर बालू खनन करते पुलिस ने इसी इलाके से पकड़ कर लायी थी जिसको खनन बिभाग को आवश्यक करवाई के लिए लिखा पढ़ी में भेजा था। वही गाड़ी मालिक फुलकुँवर देवी पत्नी सुभाष चन्द्र ने बताया कि मेरा ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा था रात्रि में किसी ने उसे रहर के खेत मे खड़ा करके बैटरी भी ले गया था बाद में पुलिस ने उसे थाने में खड़ा करा दिया और मैंने इसकी सूचना मुख्यमंत्री के पोर्टल पर जनसुनवाई नम्बर 40020020006253 पर कम्प्लेन भी कर दिया हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal