खलियारी / सोनभद्र / श्याम सुन्दर पाण्डेय- रायपुर थाना क्षेत्र के दूबेपुर गांव में चार दिन पुर्व में हुई एक नाबालिग युवक के हत्या के मामले में रायपुर पुलिस ने बुधवार को किया खुलासा और अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया चालान !
दूबेपुर गांव में 16 मई को रात 11 बजे नाबालिक मनीष कुमार 14 वर्ष की हत्या कर गांव के एक गङही में शव को लावारिश हाल में 17 मई को सुबह पाऐ जाने के मामले में अभियुक्त गोरख नाथ उर्फ गोलू मिश्र 24 वर्ष को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो मामला खुला की मनीष ने गोलू का एक बार मोबाइल चार्जर चुराया था नही दिया फिर मोबाइल चुराया था नहीं दिया इसी बात को लेकर गोलू क्रोधित रहा और इतनी बङी घटना का अंजाम दे कर मनीष की हत्या गला दबाकर कर दिया !
इस घटना में पूछताछ के लिऐ पुलिस ने गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों को उठाया था पुलिस ने गोलू के अलावा सभी लोगों को पुलिस ने छोङ दिया ! घटना के दिन मनीष व साथीयो के अंडा पार्टी के सुराग से घटना का खुलासा हुआ !
साईड स्टोरी –
खलियारी (सोनभद्र) दूबेपुर गांव में नाबालिक युवक की हत्या के मामले में अभियुक्त के पिता निरंजन मिश्र को पुलिस द्वारा छोङ दिऐ जाने से गुस्साऐ पीङीत परिवार सहित ग्रामीणों ने मंगलवार को घर में घूसकर अभियुक्त के पिता व माता को मारपीट दिऐ और पुलिस ने पहुँच कर मामले को शांत कराकर घायल निरंजन मिश्र व सरस्वती देवी को वैनी अस्पताल में भर्ती कराया दिया दोनो घायलों की स्थित गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने जिला अस्तापताल के लिऐ रिफर कर दिया ! इस घटना में बुधवार को निरंजन मिश्र के पुत्र अनिल कुमार मिश्र की तहरीर पर दूबेपुर गांव के नौ लोगो पर नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ धारा 147 149 323 504 506 452 427 307 आई पी सी के तहत रायपुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिऐ दबिश शूरू कर दिया है कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी होने की सूचना मिल रही है
साईड स्टोरी –
खलियारी (सोनभद्र) रायपुर थाना क्षेत्र के दूबेपुर गांव में मंगलवार को अभियुक्त के घर पर हुऐ हमले में बीच बचाव कर रहे एक कांस्टेबल के सर फूटने व उनकी मोबाइल कुंच दिऐ जाने के मामले में पूछे जाने पर कमलेश पाल प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर ने बताया की कांस्टेबल सुनील वर्मा का सर ग्रामीणों को खदेङने के दौरान गिर जाने के कारण सर फूटा है और गिरकर मोबाइल टूटी है कोई मारा पीटा नहीं है !
सूत्रों के अनुसार रायपुर पुलिस अपनी नाकामी छूपाने के लिऐ इस मामले को तूल नही दे रही है जबकी इस बल्वा की घटना के दौरान सुनील वर्मा का सर फूटने व उनकी मोबाइल तक कूच दिऐ जाने की घटना की क्षेत्र में चर्चा-ए-खास बनी हुई है !
घटना की सच्चाई क्या है ऐ तो जांच का बिषय है !