ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर
आज जिला पंचायत सभागार में वर्तमान रमजान माह व आगामी ईद त्योहार के दृष्टिगत कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दौरान किये गये लॉक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर जनपद के संभ्रान्त व्यक्तियों, मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ की गयी पीस कमेटी की बैठक ,उक्त बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित संभ्रान्त व्यक्तियों व मुस्लिम धर्मगुरुओ को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मास्क वितरित कर,आगामी ईद त्योहार की शुभकामना दी गयी। इसके पश्चात वर्तमान रमजान माह व आगामी ईद त्योहार के दृष्टिगत कोरोना वायरस covid-19 के रोकथाम हेतु किये गये लॉक डाउन व सोशल डिस्टेसिंग का पालन सुनिश्चित करने के लिए पीस कमेटी की बैठक में निम्न निर्देश दिये गये जिसमें कोई सामूहिक कार्यक्रम न करने, व मुस्लिम धर्मगुरुओ, संभ्रान्त व्यक्तियों से घरों मे ही तराबीह/नमाज/सहरी/इफ्तार आदि किये जाने की अपील की गयी ,साथ ही उक्त के संबंध शासन के आदेशों व निर्देशो से सभी को अवगत कराया गया एवं पुलिस/ प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा इस संबंध में निरन्तर अपील कर लोगो को जागरुक किया गया है कि वे घरों में ही त्योहार मनाये और समूह में एकत्र न हो तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।सहरी/ इफ्तार व ईद त्योहार के लिए आवश्यक सामग्री की पूर्ति के संबंध में आवश्यक वस्तुओं की कमी नही होने दी जायेगी। प्रशासन द्वारा इसका उचित प्रबंध किया गया है। उक्त गोष्ठी में सोनावर खां सचिव मरकज कमेटी, मुबारक अली जिलाध्यक्ष जमाएत इस्लामिक हिन्द, महमुद आलम, इश्तेयाक आलम, नौशाद आलम मौलाना, हैदर अली मुस्लिम इत्तेजामिया कमेटी, हाफिज इस्तेखार अहमद, हाफिज फरीद साबरी इमाम, फिरोज एडवोकेट, पत्रकार नेमत खा गुड्डू, इमरान, मेराज खां, आफताब, तौशीफ, सहित अपर जिलाधिकारी मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी अभिसूचना ईकाई इत्यादि मौजूद रहे।