प्रशासन के दावे के बाद भी प्रवासी मजदूरों का पैदल चलना जारी

चिलचिलाती धुप में भी पैदल चलने को है बेबस

सतीश चंद्र मिश्र


अदलहाट मिर्जापुर

प्रशासन द्वारा प्रवासी श्रमिकों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जनपद के विभिन्न स्थानों पर बसों को लगाकर पहुंचाने की भले ही दावे किए जा रहे हैं लेकिन सोमवार को दिन में चिलचिलाती धूप में 21 प्रवासी मजदूरों को पैदल सोनभद्र जाते देख पीआरवी ने उन्हें गरौड़ी चौराहे पर रोककर पानी पिलाया
तत्पश्चात अदलहाट थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव को सूचना दिया सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने सभी प्रवासी मजदूरों को सोनभद्र जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में बैठाकर रवाना किया
प्रवासी मजदूरो के अनुसार वे गुजरात व राजस्थान में रहकर रेलवे रेहाडी पर ठेकेदार के लिये काम करते थे । इनको वहाँ के सरकार द्वारा कोई भी मदद नही की जाती थी जिसके कारण ये मजदूर किसी तरह ट्रक व् पैदल चलकर ।मिर्ज़ापुर पहुचे वहा से इन्हे ट्रक ने बैठाकर नरायनपुर भेज दिया गया थक हार के ये मजदूर पैदल सोनभद्र अपने गंतव्य को चिलचिलाती धूप में जा रहे थे इन पर अदलहाट पीआरवी की नजर पड़ गई तो इनको रोक लिया गया और बस से इनको आगे भेजा गया
ऐसा ही नजारा रोड पर रोज रोज देखने को मिल रहा है योगी सरकार के लाख दावो के वावजूद प्रवासी श्रमिकों को बसों से गंतव्य तक भेजने योजना दिखावा साबित हो रही है

Translate »