
विकाश जी खास रिपोर्ट
झांसी।यूपी-एमपी रक्सा जौहरिया बार्डर पर कल रात से आज सुबह तक लगा 10 किलोमीटर का लंबा जाम लगा रहा।ट्रको से महाराष्ट्र ,गुजरात, मध्य प्रदेश, से आ रहे हजारोकी तादात में फंसे प्रवासी मजदूर , शनिवार को औरैया में हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन ने बार्डर पर रोक दिए प्रवासी मजदूरों के हजारों वाहन , जिला प्रशासन बॉर्डर से घर भेजने का बसों से कर रहा है इंतजाम पुख्ता बसों का इंतजाम ना होने के कारण बॉर्डर पर लगा था भीषण जाम।
बॉर्डर से ना निकलने को लेकर मजदूरों ने काटा था हंगामा।
औरैया में हुई सड़क दुर्घटना के बाद शासन के निर्देश पर प्रवासी मजदूरों को जनपद के बॉर्डर पर रोक लिया गया इस पर सभी मजदूर आक्रोशित हंगामा काटा हंगामे के चलते कई किलोमीटर तक दोनों ओर जाम लग गया, उनकी मांग थी कि उन्हें रोका ना जाए उन्हें घर जाने दिया जाए इस पर पुलिस ने उन्हें अपनी पूरी जानकारी दर्ज कराने बाद ही अनुमति देने का आश्वासन दिया हंगामा देर रात तक चलता है सुबह तक लंबा जाम रहा जाम लगने से प्रशासन कड़ी मशक्कत करनी पडी और हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा और ट्रकों से जाम लगाए लोगों पर लाठी चार्ज करनी पड़ी, बावजूद जाम खुलवाने में नाकाम साबित होता रहा थक हार कर
अनकंट्रोल स्थिति को देखते हुए सिर्फ डॉक्यूमेंटेशन कंप्लीट कर सबको उन्हीं ट्रकों से जाने दिया
प्रशासन को मजदूरों की बात माननी ही पड़ी और केवल सूचना दर्ज कराते हुए सभी को निकाला गया ,
जैसे ही मजदूर ट्रकों से रकसा बॉर्डर से निकलकर झांसी कानपुर रोड के बड़ागांव के पास नेशनल हाईवे पर पहुचे नर्सरी के सामने मजदूरों से भरे डीसीएम का एक्सीडेंट हो गया चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये ट्रक ड्राइवर का पैर फैक्चर हो गया।
महाराष्ट्र गुजरात और मध्य प्रदेश से पलायन करके अपने घर की ओर जा रहे प्रवासी मजदूरो की घर वापसी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal