एनटीपीसी द्वारा संविदा श्रमिकों निरोधक स्वास्थ्य का परीक्षण

शक्तिनगर ;सोनभद्र।एनटीपीसी-सिंगरौली की यूनिट. प्रचालन एवं अनुरक्षण विभाग द्वारा वार्षिक अनुरक्षण के लिए सार्ट-सी डाउन में ली जा रही है । जिसके लिए स्थानीय एवं पूर्व में अपनी सी डाउन सेवाएं दे चुकी एजेसियों को काम अवार्ड किया जा चुका है। कोविड 19 एवं मौजूदा हालत को विशेष ध्यान में रखते हुए सडडाउन में काम करने वाले टेक्नीयशन उनके हेल्पर, जनरल श्रमिकों को प्लांट के लिए पास जारी करने के पूर्व उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय के निर्देशानुसार उनके स्वास्थ्य का परीक्षण संजीवनी चिकित्सालय की विशेषज्ञ चिकित्सक डा0 वर्तिका कुलश्रेष्ठ के मार्ग दर्शन में चिकित्सालय टीम द्वारा किया गया। जॉच के क्रम में थर्मल स्केनिग, बी.पी. और ऑखों की जॉच सहित कई आवष्यक जॉच का कार्य पूरा किया गया । सिंगरौली विद्युत गृह में सार्ट सडडाउन में ज्यादा तरह श्रमिक स्थानीय एवं पहले से सिंगरौली विद्युत गृह में कार्य कर चुके श्रमिकों को प्लांट के लिए पास दिया जाना प्रस्तावित है। बताते चले चिकित्सा जॉच के पूर्व कर्मचारी विकास केन्द्र में उपस्थित हुए श्रमिकों को सामान्य परीक्षण के तौर पर सोशल डिस्टेशिंग, हाथों की सफाई-धुलाई की जानकारी सहित मास्क के लगातार प्रयोग सहित कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया तथा किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा अन्य किसी प्रकार की भ्रामक सूचनाआें से दूर रहते हुए सुरक्षा नियमों के पालन करते हुए प्लांट में काम करने की हिदायत दी गयी । चिकित्सा जॉच के दौरान सोशल डिस्टेशिंग का अभ्यास भी कराया गया दिखाया गया । चिकित्सा जॉच शिविर के दौरान अपर महाप्रबंधक ;मानव संसाधनद्ध, वि. शिवाप्रसाद, बी.एन.झा, अपर महाप्रबंधक ;बायलर मेंटीनेंस, वरिष्ठ प्रबंधक औद्योगिक ;सुरक्षा….मिश्रा सहित सीडाउन से संबंधित ऐजेसियों के आफिस स्टाफ उपस्थित रहे तथा सी डाउन श्रमिकों के स्वास्थय जॉच पूरी कराने में पूरा-पूरा सहयोग प्रदान किया । शिविर के दौरान श्रमिकों को नोज मास्क, तथा साबुन, आदि का मानव संसाधन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया ।

Translate »