मीरजापुर में सात और मिले कोरोना संक्रमित मरीज, हड़कंप

चार कछवां तथा तीन चील्ह इलाके में पाए गए मरीज

मिर्जापुर में अब तक 11 संक्रमित मरीज, कछवां में एक ही परिवार में सात संक्रमित

सात व चार मई को मुंबई से आए थे सभी संक्रमित

ओमप्रकाश मिश्रा

मीरजापुर : मिर्जापुर में सात और कोरोना से संक्रमित मरीज मिलने पर हड़कंप गया।बताते चले अब कोरेना वायरस के संक्रमण से मरीजों की संख्या 11 पहुँच चुकी है। जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मोहल्ले को सील करते हुए सैनिटाइज कराया। संक्रमित पाए गए मरीजों में चार कछवां व तीन चील्ह थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। सभी को विंध्याचल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इसमें से चार मरीज कछवां इलाके में पहले संक्रमित पाई गई महिला के परिवार के हैं जबकि तीन चील्ह के सगरापुर गांव के हैं। इनका सैंपल पूर्व में लेकर जांच के लिए प्रयागराज भेजा गया था। सात मरीज और मिलने से जिले में अब कोरोना के कुल 11 मरीज हो गए। इससे अधिक मरीज हुए तो जनपद को रेड जोन में घोषित कर दिया जाएगा। इस तरह जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गए। इसमें कछवां में एक ही परिवार में सात लोग संक्रमित हैं।
मुंबई से चार मई को कछवां निवासी महिला परिवार के नौ लोगों के साथ मीरजापुर आई थी। जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। उसके बाद उसके पूरे परिवार का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयागराज भेजा गया था जिसमें महिला का देवर व पुत्र भी संक्रमित पाए थे जबकि उसके पति की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन शनिवार को जो रिपोर्ट आई उसमें महिला की सास, उसके चेचेरी सास, देवरानी और भतीजा समेत चार लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसकी खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने पूरे मोहल्ले को सील कराते हुए संक्रमित लोगों के संपर्क में आए सभी का सैंपल लेने को कहा है। इलाके में सभी लोगों को निर्देशित किया है कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के परिवार वालों के संपर्क में आए हैं, वे खुद सामने आकर अपना सैंपल दे दें। जिससे उनको संक्रमित होने से बचाया जा सके। वहीं पड़री थाना क्षेत्र के महेवा गांव निवासी कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में 10 मई को आए चील्ह थाना क्षेत्र के तीन लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी सात मई को मुंबई से घर आए थे। जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग ने 13 मई को इनका स्वैब लेकर जांच के लिए प्रयागराज भेजा था। सीएमओ डा. ओपी तिवारी ने बताया कि कछवां और चील्ह में सात मरीज मिले हैं जिनको आइसाेलेशन में रखा गया है। इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों का भी सैंपल भी लिया जाएगा।

Translate »