कोरेना वायरस :उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जारी की आंकड़ा जाने अपने जनपद का हाल

लखनऊ।कोरेना वायरस के संक्रमण से उत्तर प्रदेश
में अब तक 4057 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले वही 95 लोगों की मौत हो चुकी है।

तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए कोरोना मरीजों की संख्या 1251 हुई।

यूपी में एक्टिव केस की संख्या 1797 हुई

यूपी में 2165 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज

अब तक आगरा 794, कानपुर 312, मेरठ 295, लखनऊ 276, नोएडा 253, सहारनपुर 209, फिरोजाबाद 196, गाजियाबाद 172, मुरादाबाद 151, वाराणसी 95, बुलंदशहर 81, हापुड़ 71, अलीगढ़ 66, मथुरा 56, रायबरेली 50, बस्ती 46, बिजनौर 46, रामपुर में 38, सिद्धार्थनगर 38, बहराइच 37, जालौन 36, संत कबीर नगर 36, अमरोहा 34, संभल 34, प्रयागराज 33, शामली 33, झांसी 30, गाजीपुर 27, मुजफ्फरनगर 26, सीतापुर 26, बागपत 25, गोंडा 24, कन्नौज 24, बाराबंकी 22, बांदा 21, हाथरस 20, औरैया 18, प्रतापगढ़ 18, बदायूं 17, जौनपुर 17, अमेठी 16, लखीमपुर खीरी 14, महाराजगंज 14, श्रावस्ती 14, सुल्तानपुर 14, बरेली 13, बलरामपुर 11, एटा 11, गोरखपुर 11, मैनपुरी 11, आजमगढ़ 10, बलिया 10, चित्रकूट 8, फर्रुखाबाद 8, कानपुर देहात 7, कासगंज 7, मिर्जापुर 7, फतेहपुर 6, हरदोई 6, कौशांबी 6, पीलीभीत 6, उन्नाव 6, अयोध्या 5, अंबेडकरनगर 4, भदोही 4, देवरिया 4, चंदौली 3, इटावा 3, महोबा 3, मऊ 3, शाहजहांपुर 3, हमीरपुर 2, कुशीनगर 2, ललितपुर 1, सोनभद्र 1 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले

*यूपी में सभी 75 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले*

यूपी में अब तक 54380 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले

9897 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया

यूपी में अब तक कोरोना से 95 मरीजों की मौत

यूपी में अब तक कोरोना से बस्ती में 1, वाराणसी में 1,बुलंदशहर में 1, लखनऊ 1, मेरठ में 17, हापुड़ 1, प्रयागराज 1, एटा 1, मुरादाबाद में 10, फिरोजाबाद 4, आगरा में 24, कानपुर 6, अलीगढ़ में 3, मथुरा 4, बरेली 1, श्रावस्ती 1 अमरोहा 1, मैनपुरी 2, गाजियाबाद 2, कानपुर देहात 1, झांसी 1, बिजनौर 1, झांसी 2, नोएडा 4, संतकबीरनगर 1, जालौन 1, महोबा 1, प्रतापगढ़ 1, ललितपुर एक मरीजों की मौत

यूपी में आज 159 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले

Translate »