नाबालिग किशोरी के साथ आधा दर्जन युवको ने किया दुराचार।
प्रयागराज लवकुश शर्मा
सैदाबाद। क्षेत्र की एक किशोरी से गांव के ही लगभग आधा दर्जन युवको ने दुराचार किया व बिडियो बना लिया। मामले की शिकायत परिजनो ने हंडिया कोतवाली मे कर आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
क्षेत्र की एक किशोरी के साथ गांव के अाधा दर्जन युवको ने डरा धमकाकर कई बार सामूहिक दुराचार किया। किशोरी का अश्लील बिडियो बनाकर उसे धमकी दी गई कि यदि किसी को बताओगी तो बीडियो वायरल कर दिया जायेगा। युवती मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। मां के द्वारा पूछने पर उसने घटना की जानकारी परिजनो को दी। युवती के पिता ने तहरीर देकर आरोपी युवको के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।वही परिजनों का कहना है कि बगैर एफआईआर दर्ज किए पुलिस गांव में जांच करने गयी है।जब कि किशोरी के पेट मे आरोपी द्वारा किये गए दुराचार का प्रमाण भी हैं।लेकिन हंडिया पुलिस अभी तक जांच ही कर रही है।और परिजनों ने बताया कि उसे उल्टे इस घटना का जिम्मेदार पुलिस द्वारा बताया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal