ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर
आज मीरजापुर पुलिस के ट्विटर हैण्डल को टैग कर भोपाल मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने वाली आरती सिंह ने बताया की मै मिर्ज़ापुर सबरी फाटक गेट नंबर 7 जंगीरोड चौराहा की रहने वाली हूं, वर्तामन समय में मै भोपाल मे हू आज मेरी बेटी का जन्मदिन है कोरोना महामारी के चलते छुट्टी ना मिल सकी है महोदय आप से निवेदन है कि मेरी बच्ची के लिए केक भेज दे, इसपर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव को परिस्थिति से अवगत कराते हुए निर्देशित किया गया, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा रमेश यादव अपनी पुलिस टीम साथ केक व उपहार लेकर उक्त महिला के घर जाकर हर्ष व उल्लास से शगुन उर्फ गुनगुन उम्र-02 वर्ष का जन्मदिन मनाया, उल्लेखनीय है कि उक्त बच्ची के पिता डाक्टर विरेन्द्र भी जनपद आजमगढ़ में चिकित्सक है, लॉकडाउन की वजह से आजमगढ़ मे ही है घर नही आ पाये घर पर बच्ची के वृद्ध नाना-नानी ही है, बच्ची व उसके नाना नानी अत्यन्त हर्षित हुए।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal