सतीश चंद्र मिश्र

अदलहाट मिर्ज़ापुर
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गरौड़ी में ग्राम प्रधान कुसुम सिंह के आवास स्थित परिसर मे गुरुवार को परगना अधिकारी जंग बहादुर यादव व् क्षेत्राधिकारी शुशील कुमार यादव की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक हुई । बैठक मे वैश्विक महामारी कोरोना कोविड 19 की वजह से चल रहे लाक डाउन थ्री मे ईद का पर्व किस तरह शान्ति पूर्वक ढंग से घऱ मे मनाया जाय ।
अदलहाट थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने लोगों से अपील किया की ईद का पर्व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये ईद का पर्व मनाये अगर किसी को कॊई समस्या हो तो उसकी जानकारी तत्काल दे ।
बैठक मे एस आई अनिल कुमार प्रधान पति डॉ अशोक कुमार सिंह विपिन सिंह मुकुट लाल श्रीवास्तव जंग बहादुर मुरारी बाबूलाल अंसार अहमद अकिललुद्दीन आसिम मास्टर, मौलाना साहब, नीरज सिंह निसार अहमद, हौसिला प्रसाद, अवधेश त्यागी , सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal