बाहर से आए श्रमिकों कि नहीं हो रही है जांच

सतीश चंद्र मिश्र


अदलहाट मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों में इन दिनों मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली,गुजरात,आदि जगहों से श्रमिकों को लुके छिपे अपने घर को वापस आने की जानकारी प्राप्त हुई है। किंतु इनकी कोई चिकित्सीय जांच न होने से ग्रामीणों में भय और रोष व्याप्त है ।साथ ही गांवों में करोना महामारी फैलने की आशंका ग्रामीणों में व्याप्त है।
ज्ञात हो कि क्षेत्र के मुंसेपुर,बासुपुर,हिनौती, माफी,रस्तोगी तालाब,और रसूलपुर करमाँ गौरही समरपुर, खजुरौल, अदलहाट सहित दर्जनों भर ग्रामों में सैकड़ों लोग जो अंतर प्रांतीय शहरों में आये गए हुए पैदल या अन्य साधनों से लुक छिप कर आए हुए हैं। तथा परिवार के संपर्क में हैं। पुलिस सूचना के बाद भी इनका चिकित्सीय जांच कराने की जहमत नहीं उठाई है और वे बेखौफ घूम रहे हैं।जिनके आने जाने की जानकारी सरकार व प्रशासन के पास अंकित नहीं है। इस संबंध में परगना अधिकारी चुनार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि सभी को घर में रहना है। कह कर पल्ला झाड़ लिया ।प्रशासन के ढुलमुल गतिविधियों से जहां ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रो में महामारी फैलने की आशंका व्याप्त है।

Translate »