बैंको में सोशल डिस्टेंस की उडाई जा रही है धज्जिया

सतीश चंद्र मिश्र

अदलहाट मीरजापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के अदलहाट बाजार स्थित यूनियन बैंक, बैंक आफ बड़ौदा,जिला सहकारी बैंक,भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा सोशल डिस्टेंस का नही होता देखा जा रहा है। नोवेल कोरोना वायरस कोविड 19 जैसी महामारी बीमारी को देखते हुए अदलहाट के बैंक शाखा पर महिलाओ की भारी भीड जमा हो रही है। ग्राहकों के अनुसार बैक का सर्वरफेल प्रायः फेल होने से दूर से आये खाता धारक परेशान होती है अदलहाट हासापुर ,मूसेपुर कर्मा गौरही, चकईपुर खजुरौल आदि गाव के लोग पाच किलो मीटर दूर से आ कर बैरन चले जाते है वही इन बैंक के सभी ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस की धज्जिया उडाते फाईल चित्र मे देखा जा रहा है। जिसका पालन कराने के लिए बैक गार्ड व पुलिस की बैको पर तैनाती रहती है। लेकिन यह सब बाते केवल हवाहवाई साबित हो रही है। कहा जा रहा है। थाना से लगाए गए पुलिस अपने जिम्मेदारी के गैर जिम्मेदार दिखाई दे रहे है साथ ही ग्राहक भी अपनी जिम्मेदारी नही समझ रहे है । मानव के दुश्मन कोरोना का इन ग्राहको के सेहत पर भी कोई असर नही है। किसी को कोरोना का कोई भय ही नही है। इसके बाद भी बैको मे ना पैसा जमा हो रहा है ना निकासी की जा रही है।
बताते चले कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खुले महिलाओं के खाते में 500 एवं उज्जवला गैस योजना तथा किसान समृद्धि योजना का पैसा निकालने के लिए बैंकों में लंबी कतार देखने को मिल रही है।

Translate »