ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर। एक डाग्नोसिस सेंटर पर खबर कबरेज करने गये पत्रकार से दरोगा ने बदसलूकी किया। घटना शहर कोतवाली के रामबाग इलाके की है जहाँ पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक पत्रकार पवन त्रिपाठी डायग्नोसिस सेंटर पर जांच में अधिक शुल्क लिए जाने के बाद मरीजों के हंगामे बाद खबर करने के लिए पहुंचे थे। अचानक वहां पर विजय कुमार नाम के शहर कोतवाली में तैनात दरोगा अपने प्रायवेट वाहन से पहुंचे और पत्रकार से बदसलूकी करना शुरू कर दिया। यह बताने के बाद कि वह पत्रकार हैं और समाचार कवरेज के लिए आये हैं, दरोगा आप से बाहर होकर धमकाने लगा । दरोगा और उसके साथ आये युवक द्वारा पत्रकार को जबरन अपनी निजी गाड़ी में बैठा कर थाने ले जाने की कोशिश भी की गई । इस बीच दरोगा ने पत्रकार को NSA लगाने, गिरफ्तार करने और गोली मारने की धमकी भी दिया गया । दरोगा पत्रकार को जबरन थाने ले जाने पर अड़ा हुआ था, जब पत्रकार ने एसपी से फोन पर बात कराना चाहा तो दरोगा ने एसपी से भी बात करने से इनकार कर दिया । हालांकि बीच सड़क पर चला यह हंगामा बीच बचाव के बाद किसी तरह शांत हुआ। पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है । घटना के बाद दरोगा की शिकाय लेकर पत्रकार एसपी के पास पहुंचे, देर शाम को एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। पीड़ित पत्रकार ने अपने साथ घटी घटना को लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ बताते हुए कहा कि इस महामारी में जान की परवाह किये बिना कवरेज में जुटे पत्रकारों के साथ इस तरह से दुर्व्यवहार किये जाने से उनके सम्मान को चोट पहुंचेगा और वे हतोत्साहित होंगे । कवरेज के लिए निकले पत्रकारों के साथ किसी तरह का रोकटोक न करने का आदेश सरकारी स्तर से भी कई बार दिया जा चुका है, बावजूद इसके दरोगा का सरेराह यह कृत्य कहीं से भी उचित नही दिखायी दिया, दरोगा के खिलाफ कार्रवाई किया जाय ।आज जिले के पत्रकारों ने आईजी, जिलाधिकारी और एसपी को पत्रक देकर जांच के साथ दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया ।