प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हनुमानगंज. किराने की दुकान से नमकीन और सिगरेट ले कर जा रहे शराबियों से पैसा मागने पर शराबियो ने मारपीट और उत्पात मचाता तथा दुकानदार की बाइक बाइक भी फूंक दी.
सरायइनायत थाना क्षेत्र के हाजीपुर गाँव निवासी रामनरेश किराने की दुकान चलाता है. दुकान पर गाँव के कुछ शराबी पहुँच कर नमकीन और सिगरेट ली और चल दिये जब दुकानदार ने पैसा मांगा तो शराबी मारपीट पर आमादा हो गये. किसी तरह लोगों के समझाने पर मामला शान्त हो गया किन्तु थोड़ी देर बाद शराबियों ने रामनरेश की दुकान पर पहुँच गये दुकान बंद होने के कारण उन लोगों ने वहाँ वहाँ खडी रामनरेश के भाई की बाइक को आग के हवाले कर दिया.
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal