सोनभद्र।भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत चौबे के निर्देश में जिले के 4 स्थानों पर पैदल यात्रा कर रहे पद यात्रियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जिले में विभिन्न स्थानों पर प्याऊ लगने हैं, इसी क्रम में आज रावर्टसगंज नगर के उरमौरा स्थित पीएनबी बैंक के पास प्याऊ का उद्घाटन जिला अध्यक्ष अजीत चौबे जी व सदर विधायक भूपेश चौबे जी द्वारा किया गया।

साथ ही राहगीरों को मास्क व सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया। वहां उपस्थित सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व समय-समय पर हाथ धोने या सिनेटाइज करने का आग्रह भी किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद यादव, जिला उपाध्यक्ष उदय नाथ कुशवाहा, जिला मंत्री शंभू नारायण सिंह अ,जीत रावत, विनोद पटेल, ग्राम प्रधान अनवर, राजेश दुबे समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal