*संजीवनी महिला समिति ने चिल्काडांड में वितरित की रसद सामग्री व सैनिटाइजर*

नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के खड़िया क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली संजीवनी महिला समिति के सौजन्य से कोविड 19 जनित विषम परिस्थितियों से प्रभावित निकटवर्ती जरूरतमंद परिवारों के लिए आवश्यक सामग्रियाँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
इसी क्रम में संजीवनी महिला समिति खड़िया की सदस्याओं द्वारा, समिति की अध्यक्षा, श्रीमती ममता पाण्डेय के नेतृत्व में सोमवार को ग्राम चिल्काडांड के अंबेडकर विद्यालय एवं उसके आस-पास के जरूरतमन्द परिवारों में 30 किट रसद सामग्री एवं 30 सैनिटाइजर वितरित किए गए |
गौरतलब है कि अभी तक समिति के सौजन्य से कुल 230 किट रसद सामग्री, 630 नग मास्क एवं 30 सैनिटाइजर का वितरण किया जा चुका है।
*सृष्टि महिला समिति ने नवानगर एवं कचनी मे वितरित किये मास्क व साबुन*
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के निगाही क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सृष्टि महिला समिति की सदस्याओं द्वारा श्रीमती नीरजा गोमस्ता एवं श्रीमती आभा द्विवेदी के मार्गदर्शन में रविवार को नवानगर एवं कचनी बाजार में सब्ज़ी विक्रेताओं को कुल 150 नग मास्क एवं 100 नग साबुन का वितरण करवाया गया।
ज्ञात हो की ये मास्क समिति की सदस्याओं द्वारा स्वयं ही निर्मित किए गए थे |
वितरण के दौरान लोगो से सामाजिक दूरी का पालन करने , साबुन से बार बार हाथ धुलने, मास्क लगाने व बिना काम के घर से न निकलने का अनुरोध किया गया ।
*जागृति महिला समिति ने जरूरतमंदों को उपलब्ध कराये मास्क*
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कृष्णशिला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जागृति महिला समिति इस विषम एवं चुनौती पूर्ण समय में जरूरतमन्द और असहाय परिवारों के सहायतार्थ निरंतर प्रयासरत है |
इसी क्रम मे शनिवार को जागृति महिला समिति की सदस्याओं द्वारा समिति की अध्यक्षा श्रीमति कंचन बाला सिंह के मार्गदर्शन में कृष्णशिला परियोजना के निकटवारती ग्रामीण क्षेत्र में 200 लोगों को मास्क उपलब्ध कराये गये |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal