बंशीधर नगर:–गढ़वा में 20 कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने के बाद अनुमण्डल प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गया है।शनिवार की सुबह अनुमण्डल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 6,अनुमण्डल मुख्यालय के सभी चौक चौराहों सहित पूरे बाजार में घूम घूम कर एक जगह जमा हुए लोगो को खदेड़ा।उन्होंने लोगो को चेतावनी देते हुए कहा कि पुनः इस तरह नजर आए तो कड़ी कार्रवाई किया जायेगा।उन्होंने लोगो से अपने अपने घरों में रहने की अपील किया। प्रशासन द्वारा जगह जगह वाहनों का चेकिंग किया जा रहा था ।कोरोना मरीज पाये जाने की सूचना आग की तरह हर गाँव मे फैल गई।गांवो के लोगो मे हड़कम्प मच गया।जानकारी व प्रशासन की कार्रवाई के बाद सड़के सुनी हो गई।जानकारी के अनुसार अनुमण्डल के विभिन्न प्रखंडों के20 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है जिनमे नगर उंटारी प्रखण्ड के 6,धुरकी प्रखण्ड के 5,मझिगाव के एक,भवनाथपुर प्रखण्ड के एक,बरडीहा प्रखण्ड के चार,खरौंधी प्रखण्ड के 2 तथा पलामू जिला का एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है। हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है।लोग अपने अपने घरों की ओर जाते देखे गये।गौरतलब है कि श्री बंशीधर नगर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रखण्ड के महदेई या जेल में बनाये गए क्वारें टाइन सेंटर को शनिवार को सेनेटाइज किया गया।क्वारें टाइन सेंटर के प्रत्येक कमरे,गेट,यहां तक कि लोगो के जूतों को भी सेनेटाइज किया गया है।प्रशासन पूरी तरह सख्त है।बाहर से आये मजदूरों के बैग को क्वारें टाइन सेंटर के बाहर जेल परिसर में सोशल डिस्टेंस में रखा गया है,लेकिन वहां आये लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नही कर रहे थे बल्कि जगह जगह लोग एक दूसरे के करीब खड़े थे।