
सोनभद्र।कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर गुजरात मे फॅसे 1200 श्रमिक का सोनभद्र आगमन को लेकर जिला प्रशासन गम्भीर है।अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ओ पी सिंह ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा करोना वायरस संक्रमण को पैंडेमिक करने तथा उक्त संदर्भ में परिस्थिति के परिपेक्ष्य में शिक्षा अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन के पत्र एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 उत्तर प्रदेश महामारी विनियामली 2020 मे प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए करोना के संक्रमण को रोकथाम के लिए संपूर्ण जनपद में लाकडाउन आदेश प्रभावी है ।इस दौरान गैर जनपदों प्रांतों से श्रमिकों व्यक्तियों के वाहन से आने का सिलसिला जारी है।इसी क्रम में
जिला मजिस्ट्रेट मेहसना गुजरात के पत्र से अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश में 1200 लोगों को ट्रेन से भेजा जा रहा है।जो सोनभद्र में सुबह पहुचेंगे। उन 1200 कामगारों,श्रमिक जो गुजरात से आ रहे है ।उनके आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन सोनभद्र का कोविड -19 के सुरक्षा के दृष्टिकोण से भौतिक निरीक्षण किया गया ततपश्चात आरपीएफ जीआरपी एवं जनपद पुलिस को सतर्कता बरतने के कड़े निर्देश दिये।इसके पश्चात एक किलोमीटर दूरी पर स्थित साई मेडिकल कालेज एवं नर्सिंग होम में श्रमिक को लाया जाएगा।जहा से उन्हें थर्मल स्कैनिग के बाद बस के माध्यम से उन्हें उनके होम जनपद में भेजा जाएगा। जिसको लेकर स्थलीय निरीक्षण किया गया और समुचित व्यवस्था के लिये मातहतों को निर्देश दिये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal