जिला प्रशासन के प्रयास से ओड़िसा तथा छत्तीसगढ़ से 147 प्रवासी श्रमिक वापस लौटे

झारखंड

लातेहार पहुँचने पर प्रवासी श्रमिक हुये गदगद ,सरकार तथा जिला प्रशासन को दिया साधुवाद

*जाँच रिपोर्ट नेगेटिव पाये जाने पर श्रमिकों को वाहन से उनके घर तक पहुंचा दिया जाएगा

लातेहार:-राज्य सरकार के निर्देशानुसार लॉकडाउन में ओड़िसा तथा छत्तीसगढ़ में फंसे 147 श्रमिकों को बस भेज कर लातेहार लाया गया । श्रमिकों की वापसी होने पर उपायुक्त लातेहार जिशान कमर समेत जिला के अन्य पदाधिकारियों ने खेल स्टेडियम में श्रमिकों का स्वागत किया । उपायुक्त लातेहार ने बताया ओड़िशा तथा छत्तीसगढ़ से लॉकडाउन में फंसे हुये श्रमिकों को वापस लाने के लिए 7 बस भेजे गये थे l बस में सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन कराने के लिए दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये थे l 7 में से 6 बस, 147 श्रमिकों को लेकर वापस आ चुकी है l सभी श्रमिकों का स्क्रीनिंग किया गया है l सभी श्रमिकों का नाम, पता एवं अन्य विवरणी रजिस्टर में दर्ज कर लिया गया है सुरक्षा के मद्देनजर सभी श्रमिकों को मेडिकल जाँच के लिए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा तथा उनका सैंपल लिया जाएगा l उन्होंने कहा 2 दिन के अंदर सैंपल का जाँच रिपोर्ट आ जाएगा l जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर श्रमिक को वाहन से उसके घर पहुंचा दिया जाएगा l उन्होंने सभी श्रमिकों से मेडिकल जाँच में सहयोग करने तथा धैर्यपूर्वक क्वारंटाइन सेंटर में रहने की अपील किया l उन्होंने कहा क्वारंटाइन सेंटर में आप सभी को निशुल्क भोजन दिया जाएगा l क्वारंटाइन सेंटर में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं l मौके पर आरक्षी अधीक्षक प्रशांत आनंद, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार सागर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी बंधन लांग,नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार एवं अन्य मौजूद थे।

*घर वापसी पर श्रमिक हुये गदगद कहा सरकार ने दी है नई जिंदगी*

*लाॅक डाउन में फंसे श्रमिकों की जब लातेहार की धरती पर आगमन हुआ तो वे गदगद हो गये । श्रमिकों ने बताया कि लाॅक डाउन के दौरान वे किस परिस्थिति में रह रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने हमें नई जिदंगी दी है। उन्होंने राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन को साधुवाद दिया l

Translate »