झारखंड लातेहार:- जारी कोरोना महा संकट के बीच राजस्थान कोटा में फंसे प्रदेश के कई छात्रों के साथ बरवाडीह के चार छात्रों भी आज सुबह जिला प्रशासन के प्रयास से बरवाडीह थाना प्रभारी दिनेश कुमार व जीपीएस बद्री प्रसाद द्वारा आज अहले सुबह बरवाडीह में उनके घर घर तक पहुंचाया गया। कोटा से बरवाडीह पहुंचे चार छात्रों ने जहां बरवाडीह पहुंचने पर केंद्र और राज्य सरकार की इस प्रयास की प्रशंसा किया ।वही जिला प्रशासन द्वारा घर-घर पहुंचा जाने के लिए बरवाडीह थाना प्रभारी व जिला प्रशासन का भी आभार प्रकट किया। जानकारी हो कि राज्य सरकार के प्रयास से विशेष ट्रेन द्वारा कोटा में फंसे सभी छात्रों को शनिवार की शाम विशेष ट्रेन से रांची लाया गया था। जिसमें बरवाडीह के आकांक्षा कुमारी, निशा कुमारी, अंकित राज, शिवम सिंह समेत 4 छात्रों शामिल थे। कोटा से अपने घर पहुंचे आकांक्षा कुमारी ने अपनी यात्रा का अनुभव शेयर करते हुए कहा की राज सरकार द्वारा विशेष ट्रेन द्वारा उसे रांची लाया गया। इस दौरान ट्रेन में जहां खाने पीने की पूर्ण व्यवस्था किया गया था। वही रांची स्टेशन पर पहुंचने के साथ ही उन सभी लोगों का स्वागत करते हुए खाने की पैकेट, पानी की बोतल उपलब्ध कराया गया। रेलवे स्टेशन में कोटा से आए सभी छात्रों के लिए जिला वार बस उपलब्ध किया गया था। उसी बसों से उन लोगों को चिकित्सीय जांच के उपरांत चंदवा लाया गया ।जहां पर पुनः उन लोगों को सेनीटाइज करने व चिकित्सीय जांच के उपरांत होम कोरन्टीन में रहने का स्टांप लगाकर 14 दिनों के लिए अपने अपने घरों में रहने का निर्देश दिया गया। वही कोटा से पहुंचे निशा कुमारी ने कहा कि लॉक डॉन में कोटा में काफी परेशान थी ।ऐसे में राज्य सरकार के यह प्रयास काफी सराहनीय एवं प्रशंसनीय है।जिसे हम लोग कभी नही भुला सकते है।